Mid-table side Kings XI Punjab will look to get their campaign back on track after a couple of defeats when they lock horns with bottom-placed Rajasthan Royals in the Indian Premier League. While Kings XI Punjab are placed fourth in the table with five wins and three losses from eight appearances, inaugural edition winners Rajasthan Royals are last with three victories and five defeats.
आईपीएल-11 का 38वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। 8 में से 5 मैच जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है तो वहीं 8 में से 3 मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स सबसे नीचे 8वें नंबर पर है। राजस्थान अगर यह मैच हारी तो प्लेआफ की उसकी उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी।बारिश से प्रभावित पिछले मैच में राजस्थान अच्छी शुरुआत के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार रन से लक्ष्य से दूर रह गई थी। कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन के अलावा बेन स्टोक्स और जोस बटलर का भी पिछले मैच में फार्म में लौट चुके हैं। बटलर ने दिल्ली के खिलाफ 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी।